
नई दिल्ली एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। छिंदवाड़ा से बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि उज्जैन, धार सहित इंदौर का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं। 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नागपुर से नितिन गडकरी और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया है। एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे।




