भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का पैनल होगा फाइनल

भोपाल, यशभारत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार शाम 6 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का पैनल फाइनल होने की संभावना है। बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मध्यप्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे। इसके बाद रविवार देर रात वर्चुअल मीटिंग हुई और मप्र सरकार के एक मंत्री के साथ बीजेपी के एक प्रदेश पदाधिकारी को एक-एक लोकसभा क्षेत्र में जाकर रायशुमारी करने को कहा गया। अधिकांश सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है। कुछ सीटों पर आज दोपहर तक रायशुमारी हो जाएगी।

28 सांसदों में बीजेपी बदल सकती है 21 चेहरे

वर्तमान में एमपी की 29 सीटों में से 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट बदल सकती है। बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद विधानसभा का चुनाव जीते थे और 2 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। इन सातों सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार सकती है। इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button