जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जाने से बच रहे BJP उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर, टिकट मिले हो चुके 11 दिन

मध्य प्रदेश में घोषित बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल विधानसभा उम्मीदवारों पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. पार्टी आलाकमान ने दिग्गज चेहरों को प्रदेश के चुनावी मैदान में उतार दिया है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम है. मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री तोमर को दिमनी सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भले ही टिकट दे दिया है. लेकिन प्रत्याशी तोमर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जाने से बच रहे हैं. दिमनी से प्रत्याशी घोषित किए हुए तोमर को पूरे 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वह अब तक अपने विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे हैं. खास बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कुछ दिनों से लगातार मुरैना जिले की अलग-अलग विधानसभा में पहुंच रहे हैं. लेकिन दिमनी विधानसभा से उन्होंने दूरी बनाए रखी है.

कार्यकर्ताओं को इंतजार

दरअसल, केंद्रीय मंत्री को दिमनी से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से इलाके का माहौल अचानक परिवर्तित हो गया है. इतने बड़े नेता को अपने बीच देने देखने दिमनी विधानसभा में मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ता बेताब हैं. बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उम्मीदवार अभी तक दिमनी नहीं पहुंचे हैं.

दूसरे उम्मीदवारों के लिए कर रहे प्रचार

नरेंद्र सिंह तोमर प्रत्याशी घोषित होने के बाद सबलगढ़ विधानसभा में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी सरला रावत के पक्ष में प्रचार करते हुए जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा पोरसा विधानसभा में पहुंचकर केंद्रीय स्कूल का भूमि पूजन करते हैं.

लोकार्पण और भूमि पूजन में व्यस्त

इतना ही नहीं, मुरैना जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन कर चुके हैं. शुक्रवार को भी अंबाह के पचासा मैदान में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में भी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंच रहे हैं.

पोरसा इलाके में केंद्रीय विद्यालय का भूमि पूजन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.

11 दिन बीत चुके, प्रत्याशी के नहीं हुए दर्शन

लेकिन दिमनी विधानसभा के लोगों को प्रत्याशी घोषित हो चुके नरेंद्र सिंह तोमर के दर्शन नहीं हुए हैं. 11 दिन बीत चुके हैं और नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में मौजूद है लेकिन दिमनी विधानसभा में नहीं गए हैं. इसके पीछे की वजह को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

इस बारे में मुरैना जिले के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश दुबे ने बताया कि नरेंद्र सिंह तोमर अतिआत्मविश्वास में हैं. पार्टी के बड़े नेता तोमर सोचते हैं कि वे मंच से खड़े होकर जादू की छड़ी घुमाएंगे और जनता उन्हें वोट दे देगी. यही वजह है कि वह दिमनी विधानसभा में अभी नहीं जा रहे हैं.

बहरहाल, दिमनी में नहीं पहुंचने के सही कारण का पता तो सिर्फ नरेंद्र सिंह तोमर ही जानते होंगे. लेकिन जिस तरीके से BJP उम्मीदवार ने अभी तक अपने विधानसभा क्षेत्र से दूरी बनाए रखी है. यही बात विधानसभा में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

बता दें कि बीते 25 सितंबर को बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. सीधी से सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button