Big snakes entered the houses with water,.घरों में पानी के साथ घुसे बड़े-बड़े सांप, आधी रात लोगों ने भागकर बचाई जान
महाराणा प्रताप वार्ड के धनवंतरी नगर इलाके में सामने आया खौफनाक मंजर
रहवासियों ने यशभारत से कहा.. घंटों बारिश में रात को घर के बाहर खड़े रहना पड़ा
जबलपुर,यशभारत। पानी की सही ढंग से जिम्मेदारों द्वारा निकासी नहीं किए जाने से महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत धनवंतरी नगर क्षेत्र का हाल बेहाल हो गया है। पिछले दो दिनों से शहर में हो रही लगातार बारिश के बाद यहां चारों तरफ पानी भर गया है। आलम ये है कि दो रातों से क्षेत्रीय लोग नींद में सो नहीं पाए हैं। लोगों ने मौके पर पहुंची यशभारत की टीम को बताया कि बीती रात उनके घरों में बड़े-बड़े सांप पानी के साथ घुस गए थे जिनसे बचकर घंटों उन्हें बाहर पानी में भीगना पड़ा । इतना ही नहीं घरों की गैस टंकियां पानी में तैरते यशभारत के कैमरे में भी कैद की गई। ये पूरा मंजर चौंकाने वाले रहा और लोग बेबस देखे गए। हैरानी की बात तो ये है कि जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार इस इलाके में झांकने तक नहीं आया। क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि पार्षद जीतू कटाने को उन्होनें अपनी समस्या से अवगत कराया तो पार्षद सक्रिय होकर बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी करवाकर लोगों को कुछ हद तक राहत प्रदान की। लोगों की माने तो धनवंतरी नगर में सीवर लाइन कार्य के चलते पानी की निकासी की व्यवस्था ही नहीं की गई जिस कारण ऐसे हालात बने हैं।
यहां के हाल भी बदहाल
उधर गढ़ा, नवनिवेश कॉलोनी, गंगानगर में भी सीवर लाइन कार्य के दौरान जगह जगह गड्ढे खोदे गए थे जिस कारण वहां भी पानी भर रहा है क्योंकि ठेकेदार द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की ही नहीं गई।
०००००००००००
००००००००००००००