जबलपुरमध्य प्रदेश

 बड़ी खबर : त्यौहार में नही चलेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेन : यात्री करेंगे पैसेंजर में सफर,बस पर रहना पड़ेगा निर्भर

सिवनी यश भारत |  जिले के लोगो को त्यौहार में एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने नही मिलेगा। रेल मंडल नागपुर अंतर्गत कलमना में तीसरी रेल लाइन कार्य प्रगतिरत होने के कारण त्यौहार के बीच दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। ऐसे में यात्रियों को पैसेंजर के अलावा बसों पर निर्भर होना पड़ेगा। नागपुर रेल मंडल ने रीवा-इतवारी (11756) व इतवारी रीवा (11755) एक्सप्रेस को 19 अगस्त तक निरस्त किया है। जबकि नागपुर-शहडोल (11201) एक्सप्रेस ट्रेन 19 अगस्त तथा शहडोल-नागपुर (11202) एक्सप्रेस ट्रेन 20 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

 

ऐसे में त्योहारी सीजन में यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रेलवे ने नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को 27 अगस्त से 5 सितंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। 21 से 26 अगस्त तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन होने के बाद यह ट्रेन 10 दिन फिर से बंद रहेगी। प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कारण ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही हैं। बीते आठ माह में सात से अधिक बार पातालकोट एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा- इतवारी एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है। वहीं फिरोजपुर पंजाब से सिवनी तक दौड़ने वाली पतालकोट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन यथावत हो रहा है। इससे यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

 

बंद रहेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें:-

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत शहडोल-न्यू कटनी मल्टीप्ल लाइन रेल खंड में उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है।

 

इसी के चलते 27 अगस्त से 5 सितंबर तक नागपुर-शहडोल (11201) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वही 28 अगस्त से 6 सितंबर तक शहडोल- नागपुर (11202) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। हालाकि यात्रियों की सुविधाओं के लिए नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह यथावत होता रहेगा।

 

नागपुर के इतवारी से जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा चलने वाली अप-डाउन ट्रेन बंद होने के कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ेगा। वहीं नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन के बंद रहने से सस्ती यात्रा की सुविधा गरीब तबके को अगले कुछ दिनों तक नहीं मिल पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button