रेल मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, जबलपुर सहित भोपाल कोटा मंडल के रेल कर्मचारी लेने भाग

जबलपुर यशभारत। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ 5 एवं 6 मार्च को जबलपुर में सीनियर इंस्टीट्यूट में होगा। उक्त अधिवेशन एनएफआईआर के अध्यक्ष के मुख्य आथित्य में होगा। अधिवेशन में मुख्यालय कार्यकारिणी, केन्द्रीय कार्यकारिणी बैठक तथा सामान्य सभा, साथ ही भव्य रैली भी युवा महिला सम्मेलन आयोजित होगा। इस संबंध में संघ के महामंत्री अशोक शर्मा तथा संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. एम. राघवैय्या, महामंत्री एनएफआईआर नई दिल्ली होगें। उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक पमरे शोभना बंधोपाध्याय अध्यक्षता सी.एम. उपाध्याय, अध्यक्ष, डब्ल्यूसीआरएमएस तथा विशिष्ठ अतिथि एकनाथ मोहकर, अपर महाप्रबंधक, श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर समेत जोनल पदाधिकारी व आला अधिकारी शिरकत करेगे। इस अवसर पर एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ भव्य रैली भी निकलेगी ।अधिवेशन का शुभारम्भ एनपीएस यूपीएस के खिलाफ भव्य रैली से होगा। रैली सुबह 10 बजे से स्टेशन के प्लेटफार्म से रवाना होकर डीआरएम ऑफिस से होते रेलवे स्टेडियम में उद्घाटन सत्र में परिवर्तित होगी)।अधिवेशन में भोपाल, कोटा तथा जबलपुर मंडलो, मुख्यालय, कोटा- भोपाल कारखानो व शैडो समेत विभिन्न स्टेशनो में कार्यरत सैकड़ो पदाधिकारी, कार्यकर्ता युवा व महिला कर्मचारी भाग लेगे। उक्त अधिवेशन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।