मध्य प्रदेश

बैतूल जिले के ससुंद्रा परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर चल रही है अवैध वसूली आरटीओ के अधिकारीयो की हो रही है बल्ले बल्ले

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

बैतूल जिले के ससुंद्रा परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर चल रही है अवैध वसूली आरटीओ के अधिकारीयो की हो रही है बल्ले बल्ले मुलताई बैतूल 47 हाईवे के बीच में बने ससुंद्रा परिवहन चेक पोस्ट पर खुलेआम धड़ले से एंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का काला कारोबार चरम पर है लगातार पत्रकारों द्वारा इसकी खबरें भी प्रकाशित की गई है लेकिन फिर भी इन भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर आखिरकार किसका संरक्षण है जिसके चलते उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है।

b7b01fd3 9585 483e b732 55475a9a2660
बैतूल जिले के ससुंद्रा परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर चल रही है अवैध वसूली आरटीओ के अधिकारीयो की हो रही है बल्ले बल्ले

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार अवैध कारोबार कालाबाजारी खत्म करने की बात तो कर रहे हैं लेकिन ससुंद्रा चेक पोस्ट पर धड़ल्ले से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों के हौसले भी बुलंद दिख रहे हैं चेक पोस्ट पर पहुंचे वाहन चालकों ने जानकारी दी है कि हर बार हमें यहां से आने-जाने के लिए एंट्री देनी पड़ती है किसी वाहन से ₹300 एंट्री ली जाती है तो किसी वाहन से हजार रुपए तक यहां पर एंट्री देना अनिवार्य है।

अगर जब इसके खिलाफ हम लोग बात करते हैं तो हमें ही आरटीओ अधिकारी द्वारा धमकाया जाता है इसीलिए हमें मजबूरन एंट्री देकर अपना काम निकालना पड़ता है अब सवाल यह उठता है कि स्वतंत्र भारत देश में ऐसे अधिकारियों के ऊपर आखिरकार कार्यवाही नहीं होना एक शोध का विषय है।

8th pay commission आठवे वेतन आयोग पर केंद्र सरकार ने बदला मूड, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की तोड़ी उम्मीद

पहचान बताना अपनी आदत नहीं और मार्केट में जलवा दिखाना हमने छोड़ा नहीं 27 kmpl माइलेज और Toyota की धाँसू कार की जाने कीमत 

बैतूल जिले के ससुंद्रा परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर चल रही है अवैध वसूली आरटीओ के अधिकारीयो की हो रही है बल्ले बल्ले

Related Articles

Back to top button