महाराजपुर में नाबालिग के अपहरण का प्रयास-पुलिस ने कहा -अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं, जांच जारी

जबलपुर यश भारत।
अधारताल थाना अंतर्गत 8 साल के बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है परिजनों के अनुसार बच्चा अपनी कराटे क्लास से 12 अप्रैल को शाम 4:00 बजे जब लौट रहा था तब बाइक चालकों द्वारा उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया परंतु बच्चे ने अपने पास रखी बोतल से युवक को बोतल से मार कर घायल कर दिया और मौके से भागते-भागते घर आ गया ।इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग गए और बच्चे ने घर आकर अपनी मां को अपनी साथ हुई पूरी घटना सुनाई। वहीं परिजनों ने पुलिस पर यह आरोप भी लगाए हैं कि जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की ऐसी घटना होने से इनकार कर दिया गया ।मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच तो कर रहे हैं परंतु अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है जैसे ही कुछ स्पष्ट हो जाएगा मामले की पूरी कहानी सबके सामने साफ तौर पर पेश की जाएगी।
ये हैं मामला
महाराजपुर स्थितपार्वती नगर कृष्णा टाउन में धर्मराज वर्मा नाम के युवक अपनी पत्नी संध्या वर्मा के साथ निवासरत हैं जहां इनका 8 साल का बच्चा रोजाना की तरह पास में ही स्थित कराटे क्लास जाया करता है। हर रोज की तरह शाम को 4:00 बजे वह कराटे क्लास से जब घर की ओर आ रहा था तभी परिजनों ने बताया कि पार्वती नगर के मोड़ पर ही स्प्लेंडर गाड़ी से दो युवक बच्चे के पास पहुंचे और उसका जबरदस्ती मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले जाने लगे ,परंतु बच्चे ने मौके पर ही रखी एक बोतल से बाइक में पीछे सवार युवक के मुंह पर दे मारा और भागता हुआ अपने घर पहुंचा और मां से लिपट कर बताने लगा कि उसका किडनैप हो गया था, उसे किडनैपर किडनैप करने वाले थे। इसके बाद मां ने उसकी बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसकी बातें सुनी जिसमें उसने बताया कि युवकों ने उसे अपने साथ जबरदस्ती उठा लिया और पैर और हाथ में मारने की कोशिश भी की।
कराटे टीचर ने भी की पुष्टि
वहीं दूसरी तरफ मामले से जुड़े हुए कराटे टीचर का भी बयान सामने आया है कराटे टीचर ने कहा कि हमें भी जब यह जानकारी प्राप्त हुई की कराटे क्लास के बाद बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया गया तो हमने भी बच्चों के परिजनों से इस बात को लेकर जानने का प्रयास किया जहां बच्चों के परिजनों ने इस बात की पुष्टि की कि कल बच्चे के साथ इस प्रकार की घटना घटी है।
शाम तक स्थिति होगी क्लीयर
दूसरी तरफ मामले को लेकर महिला एडिशनल एसपी सोनाली दुबे का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और उनके द्वारा घटना की जांच करवाई जा रही है जल्द ही यह मामला साफ तौर पर क्लियर हो जाएगा और निश्चित तौर पर वैधानिक रूप से कार्रवाई होगी।