ATM फ्राड गिरोह के 4 गुर्गे गिरफ्तार : 229 एटीएम.. जप्त ; ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम…. पढ़ें पूरी खबर

सिवनी यश भारतlजिले में एटीएम बदलकर फ्राड करने वाले गिरोह के 4 लोगो को लखनादौन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे अलग-अलग बैंकों के 229 एटीएम,2 बाइक और 15 हजार रुपये जप्त किये गए हैं।
लखनादौन थाना प्रभारी के.पी .धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की 8 जुलाई को दीपशिखा पिता दशरथ पटेल उम्र 18 साल निवासी मोहगांव ने पुलिस को बताया कि एटीएम कार्ड से पैसे निकालने चटटी पेट्रोपपंप चौराहा पर बने एटीएम मशीन गई थी।
जहां एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर एटीएम सपोर्ट नहीं कर रहा था। तब पीछे खडे व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड ले लिये और मुझसे बोले के हम निकाल देते हैं। और एटीएम मशीनमें डालकर चैक कर बोले कि तुम्हारा एटीएम काम नहीं कर रहा है और मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया।और वहां से चले गये।फिर मैं घर चली गई और घर जाकर देखा तो मेरी मम्मी के खाते से 36000 रूपये
निकलने का मोबाईल पर मैसेज आया। तब मैने उन लोगो द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड चैक किया जो किसी मोह. इस्तिखार के नाम का था।रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में थाने से टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की तलाश की जा रही थी। 26सितंबर को लखनादौन के अलग -अलग एटीएम मशीनों के आस-पास ठगी करने चार लोग रेकी कर रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिनके कब्जे से
विभिन्न बैंको के 229 एटीएम कार्ड व दो अपाचे मोटर साईकिल एवं नगदी रूपये जप्त किया गया। चारों के द्वारा लखनादौन में दिनांक 8 जुलाई को वारदात करना स्वीकार किया गया।
ये हुए गिरफतार:-
1- संदीप सैनी पिता राज कुमार सैनी उम्र 32 साल निवासी नवादा रोड गणपति गैस गोदाम स्मार्ट सिटी कॉलोनी सहारनपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- शिवम कुमार पिता जगपाल सिंह सैनी उम्र 28 साल निवासी लाहक कलां, मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
3- पिन्टू सैनी पिता राजु कुमार सैनी उम्र 40 साल निवासी आलमगीपुर दूधली थाना चरथावर जिला मुजफफरनगर उत्तर प्रदेश
4- मोंटी सैनी पिता पहल सिंह सैनी उम्र 37 साल निवासी कुरल्की थाना केन्दुकी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश। इनसे 229 एटीएम,बाइक व 15000 रुपये जप्त किये गए।
इस कार्यवाही में निरीक्षक के. पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार
वानखेडे,आरक्षक नवनीत पांडेय, धनेश्वर यादव, होमेश्वर गायकवाड,संदीप उईके,प्रकाश उईके सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।