विधानसभा चुनाव: अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुरू 2 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

2 नवंबर के बाद वितरित होंगे चुनाव चिह्न
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर जिले की 8 विधानसभा चुनाव के लिए 146 अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है। जिस नाम निर्देशन पत्र में कुछ कमी होगी उनके पत्र दोपहर तक निरस्त कर दिए जाएंगे।
वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे । जानकारी के अनुसार उम्मीदवारी से नाम वापस गुरूवार 2 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक लिये जा सकते हैं। नाम वापसी की इस समय-सीमा के समाप्त होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और फिर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगें। उधर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अधिकारियों को बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सतत नजर बनाए रखें और पेड न्यूज पर ध्यान दें। विदित हो कि कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति का गठन कर दिया था।