महिला विधानसभा प्रत्याशी के साथ मारपीट
अधारताल थाना क्षेत्र की घटना, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

जबलपुर। पनागर विधानसभा से बहुजन क्रांति मोर्चा की प्रत्याशी अनीता केवट व उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीडि़त पक्ष ने अधारताल थाने में दर्ज करायी है। विवाद घर के बाहर कार खड़ी करने को लेकर हुआ था। बहरहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बहुजन क्रांति मोर्चा से अनीता केवट पनागर विधानसभा से प्रत्याशी है। जिनकी घर सुहागी पंजाब बैंक के पीछे है। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे अनीता केवट अपने पति ओमप्रकाश केवट व दोनों बच्चों के साथ कार से घर पहुंची। जहां बीच रोड पर पेड़ की एक डाली पड़ी हुई थी। जिस पर ओमप्रकाश ने अपनी कार खड़ी करने को लेकर देवीदास पटेल से डाली हटाने कहा। आरोप है कि उक्त बात को लेकर देवीदास पटेल विवाद करने लगा और डंडे से ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर दी। अनीता केवट व दोनों बच्चों ने बीच बचाव किया तो देवीदास पटेल उसकी बहू दीपक पटेल व लड़का नितिन पटेल आ गये। सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।