जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

फूड प्वाइजनिंग मामला: आदिवासी बच्चों ने घेरा ट्रायबल दफ्तर को उपायुक्त पीछे के दरवाजे से गाड़ी लेकर भागे

जबलपुर, यशभारत। रामपुर छापर शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बच्चों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर अनुसूचित जाति और जनजाति अध्यक्ष शुभम चौधरी के नेतृत्व में आदिवासी बच्चों ने ट्रायबल दफ्तर का घेराव कर उपायुक्त से मिलने की इच्छा जाहिर की परंतु बच्चों को देखकर अधिकारी पीछे के दरवाजे से अपनी गाड़ी लेकर चले गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे बच्चों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण ही बच्चे बीमार हुए है, उक्त घटना बहुत ही संवेदनशील है, जो कि छात्र-छात्राओं के प्रति घोर लापरवाही का एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसके पूर्व भी छात्र-छात्राओं ने भोजन संबंधी शिकायत जिला प्रशासन एवं उच्चधिकारियों से की थी। लेकिन उस पर भी र्कावाही के नाम पर खानापूर्ति की गई, नतीजन आज 120 से अधिक छात्र-छात्रायें अस्पतालों में भर्ती हैं। नुसूचित जाति और जनजाति अध्यक्ष शुभम चौधरी ने कहा कि दोषी शाला प्रबंधन और इसमें संलिप्त अधिकारियों को तत्काल निलंबित करते हुये उच्च स्तरीय जांच की जाये अन्यथा समस्त समाज तीव्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।

Related Articles

Back to top button