जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अरुणोदय 2024: जयराम शुक्ल होंगे सम्मानित, रमाशंकर, अजय गुल्हानी, रघुनंदन, नेहा और पवन पटेल पुरस्कृत- 20 फरवरी को शताब्दीपुरम में होगा कार्यक्रम

पं. अरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान व पुरस्कार समारोह 20 फरवरी को

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2024 02 09 at 10.55.49

जबलपुर, यशभारत। पत्रकार श्रीअरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, श्रीमती माया शुक्ला स्मृति महिला पत्रकारिता पुरस्कार व श्रीमती सुशीला शुक्ला स्मृति श्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार समारोह अरुणोदय 2024 का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं.अरुण शुक्ला के जन्मदिन एवं निर्वाण तिथि 20 फरवरी को अपरान्ह में अरुणोदय यशभारत कार्यालय परिसर शताब्दिपुरम में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख व यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने बताया कि इस गरिमामय आयोजन में पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय से देश, प्रदेश और शहर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में नगर के श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाता आ रहा है। इस दौरान टेलीफोन डायेक्टरी अरूणोदय 2024 का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। श्रेष्ठ पत्रकारों का चयन शहर के प्रतिष्ठित संपादकों की चयन समिति जिनमें हिन्दी एक्सप्रेस के संपादक रविन्द्र वाजपेयी, दैनिक भास्कर के समाचार संपादक पंकज शुक्ला, पत्रिका के संपादक राजेंद्र गहरवार , जयलोक के सच्चिदानंद शेकटकर, नई दुनिया के रामकृष्ण परमहंस पांडे ,प्रदेश टुडे के पवन पांडे,यशभारत के प्रवीण अग्रहरि ने किया। जिसमें वर्ष 2024 के लिए श्री अरुण शुक्ल स्मृति वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान के लिए स्वतंत्र पत्रकार जयराम शुक्ल। युवा पत्रकारिता सम्मान के लिए -दैनिक भास्कर के रमाशंकर उपाध्याय, पत्रिका से नेहा सेन, नई दुनिया के अजय गुल्हानी, प्रदेश टुडे के रघुनंदन शुक्ला दिया जाएगा। श्रीमती माया देवी श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार नई दुनिया की दीप्ति मुले को , इलेक्ट्रानिक मीडिया से न्यूज 18 के पवन पटेल को मिलेगा। समारोह में श्रीमती सुशीला शुक्ला की स्मृति में महिला एवं बाल विकास विभाग से चयनित दो सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button