पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज, शैक्षणिक संस्था के नाम पर मिली 8 करोड़ रुपए जमीन अपने नाम करा ली

madhya pradesh Jabalpur another case registered against former Bishop PC Singh land worth Rs 8 crore found in name of educational institution news in hindi

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

जबलपुर यश भारत।

पूर्व बिशप पीसी सिंह पर राज्य आर्थिक अपराध अंवेषण ब्यूरों ने (ईओडब्ल्यू) ने एक और प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्था के नाम पर मिली लीज की जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया. उक्त जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य 8 करोड़ रुपए के लगभग है.

 

इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है स्वामी दयानंद सरस्वति वार्ड स्थित 6.554 एकड़ भूमि क्रिश्चियन मिशनरी सोयायटी ऑफ ओहियो यूएसए मार्फत सेनरेंड वेन्हन अलेक्जेंडर ऑफ जबलपुर के नाम पर वर्ष 1919 से 20 को लीज पर दी गई थी. उक्त जमीन का समय-समय पर लीज नवीनीकरण कराया जाता रहा. आखिरी नवीनीकरण वर्ष 1999 में कराया गया. इसके बाद तत्कालीन बिशप पीसी सिंह की उक्त जमीन पर नजर लग गई, उसने यूनाइटेड चर्च ऑफ नार्दन इंछिया ट्रस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए 4 हजार वर्गफीट जमीन की लीज अपने नाम पर करा ली. इस मामले की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई. जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया गया है.

3/5 - (2 votes)