जबलपुर

रेलवे कॉलोनी में सर्प की फुंकार से दहशत का माहौल, बिजली के बोर्ड में आ रहा करंट.An atmosphere of panic due to the hissing of a snake in the railway colony, current coming in the electric board

 

जंगल में तब्दील हुए उद्यान.निकल रहे जहरीले जीव जंतु

Untitled 8 copy 1

जबलपुर यशभारत।
हाऊबाग की रेलवे नेहरू कॉलोनी का बारिश में हाल बेहाल है। आलम ये है कि बारिश की शुरुआत होते ही नेहरू कॉलोनी रेलवे कॉलोनी में पानी भरने लगा है। जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से घरों के चौखट तक पानी घुसने की स्थिति में है। विगत दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण इस कॉलोनी के हालात बहुत ही खराब हो गए हैं। इसके साथ ही उद्यानों की साफ सफाई न होने के कारण बड़े-बड़े सर्प फुंकार मार रहे हैं। जिससे कॉलोनी वासी बहुत ही दहशत में है। जगह-जगह रेंगते जहरीले सर्पों से बच्चे भी उद्यान में जाने से डर रहे हैं। काफी समय से नालियों की सफाई न होने के कारण गंदगी से बजबजा रही हैं।और उससे उठती दुर्गंध के कारण कॉलोनी वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पहले गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। इन अवस्थाओं को लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा अनेकों बार संबंधितो को इस जटिल समस्या से निजात दिलाने के लिए शिकायत की गई वावजूद इसके समस्या यथावत बनी हुई है।रेलवे कर्मियों ने संबंधितों से इसके हल की गुहार लगाई है। कॉलोनी वासियों के अनुसार इस कॉलोनी में करीब तीन सौ से ज्यादा मकान हैं। जिसमें कॉलोनी के हर मकान में रेलवे कर्मी रह रहे हैं लेकिन असुविधाएं मुसीबत बनी हुई हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी की खस्ताहाल स्थिति से अफसरों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई देखने नहीं आया है।

Untitled 10 copy 1
छत से टपक रहा पानी
हाऊबाग की नेहरू रेलवे कॉलोनी में अनेक मकान के छत से पानी टपक रहा है जिससे कि इस बारिश में हालात और भी खराब हो गए स्थानीय रेलवे कर्मियों की चिंता में डाल दिया है अपने बदहाल मकानों को लेकर परेशानी और बढ़ गई है। बारिश में सभी मकानों की छतों से पानी टपकता रहता है। कॉलोनी वासियों के अनुसार मकान में मजबूरी में मुश्किल भरे हालात में रहना पड़ रहा है बारिश के दिनों में यहां रहना दूभर हो जाता है। साथ ही अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण बारिश में जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं जो घरों के अंदर तक पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में कॉलोनी वासियों दिन रात काफी दहशत में रहते हैं।

विद्युत बोर्ड में आ रहा करंट
नेहरू रेलवे कॉलोनी वासियों को इस बारिश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बारिश में मकान में लगे बिजली बोर्ड में करंट दौड़ने लगता है जिसके कारण क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मचारियों को काफी सावधानियों से रखनी पड़ रही है।

मकानों में जगह-जगह सीपेज
बारिश के कारण यहां के मकान में जगह-जगह सीपेज की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण हालात और भी खराब हैं। उल्लेखनीय की बारिश आने के पूर्व कॉलोनी वासियों ने संबंधितो से यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर उनको दुरुस्त करने की गुहार लगाई गई थी। इसके बावजूद भी जवाबदेहो द्वारा इस और किसी प्रकार का भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे यहां के हालात और खराब हो गए हैं बता दें कि रेलवे कॉलोनी एवं उद्यानों के नाम पर मेंटेनेंस के लिए राशि निकाली जाती है फिर भी यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। रेलवे कॉलोनी की यह तो एक बानगी है अन्य कॉलोनी का इस बारिश में क्या हाल होगा यह तो वहां के रेलवे कर्मचारी ही जानते हैं।

Untitled 9 copy 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button