भोपाल

हमेशा पत्रकारों से दोस्ताना संबंध रहे, कभी नहीं हुआ टकराव – दीपक सक्सेना 

हमेशा पत्रकारों से दोस्ताना संबंध रहे, कभी नहीं हुआ टकराव – दीपक सक्सेना 

पत्रकारिता और जनसंपर्क की डोर हमेशा अटूट रहनी चाहिए: डॉ खाड़े

पत्रकार पदमश्री विजय दत्त श्रीधर ने अनुभवी पत्रकारों की यादों को संजोने की दी सलाह

भोपाल,यशभारत। नवागत जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने कहा है कि अपने 32 वर्ष के लंबे करियर में कभी किसी पत्रकार से टकराव की स्थिति नहीं बनी। आगे भी ऐसी स्थिति नहीं आएगी। मेरी आदत है कि हर कॉल उठाऊं और यदि छूट भी जाए तो अवश्य कॉल बैक करूं। मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार और मीडिया के बीच विश्वास की डोर और अधिक सुदृढ़ हो। जब हम सब एक दिशा में कार्य कर रहे हैं, तो कटुता की कोई संभावना नहीं है। वे यहां सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब पब्लिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित अपने स्वागत और पूर्व आयुक्त डां सुदामा खाड़े के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ईएमएस के संस्थागत सनत जैन और यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला को सम्मानित किया गया।
डां खाड़े ने कहा कि पत्रकारिता और जनसंपर्क की डोर हमेशा अटूट रहनी चाहिए। यहाँ हर शब्द की जवाबदेही है। एक बार प्रकाशित हो जाने के बाद सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहती। यही इस विभाग की सबसे बड़ी चुनौती और सबसे बड़ी शक्ति भी है। मध्यप्रदेश का जनसंपर्क विभाग, केंद्र से प्रत्यक्ष जुड़ाव न होने के बावजूद, आज देशभर में नवाचार में अग्रणी स्थान पर है। भावुक स्वर में उन्होंने आगे कहा कि मुझे आदत थी कि मैं प्रतिदिन सौ से अधिक लोगों से भेंट करता था। अब यह संभव नहीं होगा और निश्चय ही यह मुझे बहुत खलेगा।
वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री सम्मानित विजय दत्त श्रीधर ने इस अवसर पर सुझाव दिया कि फोटो जर्नलिस्टों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृतियों और अनुभवों को संजोने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यही अनुभव भविष्य की पत्रकारिता के लिए दिशा-प्रदर्शक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर क्लब के सचिव सचिन चौधरी ने अपनी पुस्तक बागेश्वर धाम सरकार अतिथियों को भेंट की।
कार्यक्रम में क्लब के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार दास , प्रदेश अध्यक्ष  गोविन्द गुर्जर , राष्ट्रीय समन्वयक राजेश भाटिया , महासचिव अक्षत शर्मा संस्थापक समन्वयक सरमन नगेले , पूर्व महासचिव मृग्रेन्द्र सिंह ,जिला अध्य्क्ष भोपाल कन्हैया लोधी , ट्रस्टी के डी शर्मा , वीरेंद्र सिन्हा एवं क्लब के समस्त पदाधिकारी, पत्रकारगण,जनसम्पर्क अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button