किसानों को 7 घंटे बिजली मिलने के आदेश के बाद अब संशोधन; 10 घंटे दी जा रही बिजली

images 12

जबलपुर यश भारत | सितंबर माह में बिजली विभाग ने किसानों को दी जाने वाली बिजली में कटौती कर 7 घंटे की बिजली दिए जाने के नए आदेश दिए थे। इसके बाद किसानों में भी भारी गतिरोध था लेकिन अब बारिश होने की वजह से किसानों को 10 घंटे बिजली जाने का ऑर्डर दिया गया है जिससे किसानों को अब बाकी जगह आराम की सांस मिल गई है|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार विवेक जसेले कार्यपालन मशीनरी, ग्रामीण ने बताया कि सूखे के दाम भर में नहीं मिले जिससे बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा था, मजबूरन किसानों को दी वाली बिजली में कटौती की जा रही थी। लेकिन बारिश के बाद अब किसानों को दी गई बिजली में 3 घंटे की कटौती कर दी गई है|

दावा है कि बिजली विभाग के किसानों के गले नहीं उतर रहे थे, लेकिन बिजली विभाग के खिलाफ धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरज आंदोलन की तैयारी चल रही थी। हो रही थी तो कहीं और दूसरी ओर तेलंगाना के मौसम में मुख्यमंत्री का यह बयान दे दिया गया था कि प्रदेश के गरीबों की राजधानी में यह दावा किया जा सकता है कि एमपीईबी के द्वारा जा रही है, यह बयान दिया गया था। लेकिन सीजन की रहमदिली के लिए एमपीईबी ने यह ऑर्डर वापस ले लिया जिससे किसानों की खुशी का कोई मतलब नहीं है|

Rate this post