जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आठ राउंड के बाद केजरीवाल 1229 वोटों से पीछे, अब सिर्फ 5 राउंड बाकी, संदीप दीक्षित ने स्वीकारी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है. कभी इस सीट से अरविंद केजरीवाल आगे तो कभी पीछे चल रहे हैं. रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लगातार सत्ता में वापसी करेगी या फिर बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाएगी. पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं.

राजधानी में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे. राजधानी के 19 मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें कि नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक नया इतिहास होगा.

दिल्ली चुनाव मतगणना की पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें:-

11.32 AM: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 1229 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

11.19 AM: आठ राउंड की काउंटिंग के बाद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 450 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

11.00 AM: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पीछे हैं. छठे दौर की काउंटिंग में वह पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा इस सीट से आगे चल रहे हैं.

10.49 AM: कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए है. AAP 29 सीटों पर आगे है.

10.47 AM: दिल्ली चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है. प्रियंका ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है. मैंने अभी तक चेक (चुनावी रुझान) नहीं किया है.

10.38 AM: कालकाजी सीट पर चार राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे हैं.

10.35 AM: नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से हैं. जंगपुरा में सिसोदिया ने भी बड़ी बढ़त बना ली है.

10.20 AM: – दिल्ली में बीजेपी के पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरक कर रहे हैं. पार्टी के दफ्तर मिठाइयां पहुंचना शुरू हो गई हैं.

10.12 AM: मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 16,181 वोट से आगे चल रहे हैं. यह मुस्लिम बहुल सीट है.

10.05 AM: – तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद केजरीवाल 343 वोटों से नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं.

10.03 AM: – रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता पीछे चल रहे हैं.

10.00 AM: – अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 257 वोट से आगे चल रहे हैं. ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं.

9.48 AM: – केजरीवाल और मनीष राउंड दो के रुझानों में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. सिसोदिया 1800 वोट से आगे चल रहे हैं. आतिशी कालकाजी सीट पर 1149 वोटों से पीछे चल रही हैं.

9.44 AM: – चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है.

9.43 AM: – खराब रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गए हैं.

9.36 AM: – रुझानों में बीजेपी की बढ़त और आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के लगातार पीछे चलने की खबरों पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि और लड़ो आपस में.

9.30 AM: – दिल्ली चुनावों के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे बताई जा रही है.

9.22 AM: – मुस्लिम बहुल सीट ओखला पर बीजेपी आगे. बीजेपी के मनीष चौधरी आगे. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं.

9.10 AM: – बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से आगे चल रहे हैं. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. यादव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

9.08 AM: – नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल डेढ़ हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

9.05 AM: – दिल्ली में सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. रुझानों में बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है.

9.00 AM:- कालकाजी सीट पर पहले राउंड में उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटो से आगे चल रहे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरवाल लगातार पीछे चल रहे हैं. कालकाजी से आतिशी भी पीछे चल रही हैं.

8.53 AM:- दिल्ली की सीलमपुर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जुबैर अहमद आगे
– राजौरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा आगे
– शाहदरा से संजय गोयल आगे
– बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे
– लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे
– दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे

आदर्श नगर मुकेश गोयल आप आगे

8.44 AM: – ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं. बाबरपुर से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय आगे चल रहे हैं. मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पीछे चल रहे हैं.

8.30 AM: – शुरुआती रुझानों में मुंडका से बीजेपी के गजेंद्र द्राल आगे चल रहे हैं.

– ओखला सीट से AAP के अमानतुल्ला खान आगे
– पटपड़गंज से BJP के रवींद्र नेगी आगे
– रिठाला से BJP के कुलवंत राणा आगे
– राजेंद्र नगर से BJP के उमेश आगे
– नई दिल्ली से BJP के परवेश वर्मा आगे
– रोहिणी से BJP के बीजेंद्र गुप्ता आगे
– नांगलोई जाट से BJP के मनोज शौकीन आगे
– नरेला से BJP के राजकरण खत्री आगे
– शकुरबस्ती से AAP के सत्येंद्र जैन आगे
– सुल्तानपुर माजरा से AAP के मुकेश अहलावत आगे
– तिमारपुर से AAP के सुरेंद्र पाल आगे

8.12 AM: पोस्टल बैलेट में आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे हैं. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, कालकाजी से आतिशी और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे हैं. शुरुआती रुझान में नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

8.12 AM: मतगणना के पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के कई कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा पीछे दिखाई दे रहे हैं.

8.00 AM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटो की गिनती शुरू हो गई है.

7.40 AM: ये कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की जंग है. मुझे पूरा यकीन है कि दिल्ली के लोग अच्छा के साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे. वह चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे.

7.21 AM: ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने काउंटिंग से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की.

7.15 AM: दिल्ली की मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार और बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने काउंटिंग से पहले कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बना है. उससे दिल्ली में कमल खिलेगा. दिल्ली विकसित बनेगी. पिछले दस साल से दिल्ली बेहाल है.

7.06 AM: मतगणना से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि गठबंधन बनेगा या नहीं ये आलाकमान तय करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu