आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कैबिनेट मंत्री-निगम के अधिकारियों पर हो कार्रवाई

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल, चुनाव आयोग दिल्ली और जिला कलेक्टर से की शिकायत
जबलपुर,यशभारत। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल, चुनाव आयोग दिल्ली और जिला कलेक्टर से की है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह ने सर्किट हाउस में नगर निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की थी जबकि आचार संहिता में इस तरह की बैठक आयोजित करना आचार संहिता का उल्लंघन है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि कैबिनेट मंत्री सहित बैठक में मौजूद नगर निगम के सभी अधिकारियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए और चुनाव आयोग तत्काल अधिकारियों को निलंबित करे।
जलप्लावन न हो इसके लिए ली थी बैठक
विदित हो कि गत दिवस विधायक राकेश सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की थी जिसमें श्री सिंह ने पश्चिम विधानसभा में बारिश के समय जलप्लावन की स्थिति न बने इसको लेकर उचित दिशा निर्देश दिए थे।
००००००००००
००००००००००