जबलपुर 18 राशन दुकानों पर कार्यवाही ;- पीओएस मशीन में हितग्राहियों के मोबाईल नम्बर दर्ज करने और ई-केवायसी करने पर दुकान संचालकों ने की लापरवाही

new project 2021 02 22t162902916 1613992360

जबलपुर  यश भारत । 1. राशन दुकान क्रमांक 3304077 (न्यू जागृति सहकारी उपभोक्ता भंडार), बिलपुरा, 2. राशन दुकान क्रमांक 3304052 (सेवा सह समिति, महाराजपुर) इमलिया, 3. राशन दुकान क्रमांक 3304058 (सेवा सह समिति, उमरिया गधेरी, 4. राशन दुकान क्रमांक 3304046 (सेवा सह समिति, महाराजपुर ) सुहागी 5 राशन दुकान क्रमांक 3304048 ( शिवशंकर सहकारी उपभोक्ता भंडार) रिछाई 6 राशन दुकान क्रमांक 3304044 (सेवा सह समिति, महाराजपुर ) महाराजपुर, 7. राशन दुकान क्रमांक 3304057 ( सेवा सह समिति, उमरिया ) पिपरिया, 8. राशन दुकान क्रमांक 3304084 (जय भवानी सह. उप. भंडार, सोनपुर) सोनपुर 9 राशन दुकान क्रमांक 3316408 (कन्टुमेन्ट उप.सह. समिति), 10. राशन दुकान क्रमांक 3316411 (एम.ई.एस. उप. सह. भण्डार), 11. राशन दुकान क्रमांक 3316414 (कर्मवीर उप. सह. भण्डार), 12. राशन दुकान क्रमांक 3316413 ( एम. पी. एक्स सर्विसमेन उप. सह. भण्डार), 13. राशन दुकान क्रमांक 3316407 (मिलिट्री डेरी फार्म उप. भण्डार), 14. राशन दुकान क्रमांक 3316126 (न्यू पंचशील उप. सह. भण्डार), 15. राशन दुकान क्रमांक 3316320 (शिवम उप. सह. भण्डार), 16. राशन दुकान क्रमांक 3316061 (महर्षि उपभोक्ता सह भण्डार), 17. राशन दुकान क्रमांक 3316324 (कालीमठ प्राथ. उप. सह. भण्डार), 18. राशन दुकान क्रमांक 3316128 (उपरैनगंज सह. साख समिति) के विक्रेताओं द्वारा शासन के निर्देशानुसार पीओएस मशीन में हितग्राहियों के मोबाईल नम्बर दर्ज करने तथा ई-केवायसी पूर्ण करने का कार्य धीमी गति से करने तथा उक्त कार्य में किये जा रहे विलंब के कारण उक्त दुकानों के विरुद्ध म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण), आदेश 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरणो पर प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान की जमा प्रतिभूति राशि में से कुल 1,000/- रूपये की राशि शासन के पक्ष में राजसात की गई है इस प्रकार कुल 18,000/- रूपये की राशि राजसात की गई है। विक्रेताओं को उक्त राशि शासकीय मद में जमा करने हेतु 03 दिवस का समय दिया गया है तथा विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है, कि यदि मोबाईल सीडिंग और ई-केवायसी के कार्य में विलंब की पुनरावृत्ति की गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। 119123

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
3.7/5 - (4 votes)