रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण करो लेकिन कोई विवाद न हो: कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा में बैठक में दो टूक
जबलपुर यशभारत। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने रिंग रोड के निर्माण के लिये टाइम लाइन के अनुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये हैं । श्री सुमन शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह एवं नम: शिवाय अरजरिया, जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बाझल मौजूद थे ।
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि रिंग रोड के लिये भूमि अधिग्रहण की सम्पूर्ण कार्यवाही परफेक्शन के साथ की जाये, ताकि बाद में किसी तरह के विवाद की स्थिति न बनें । उन्होंने अधिग्रहण के लिये प्रस्तावित भूमि का न केवल साइट व्हेरीफिकेशन बल्कि उसका मूल्यांकन भी प्रॉपर तरीके करने के निर्देश दिये । श्री सुमन ने कहा कि रिंग रोड के लिये भूमि अधिग्रहण की दिशा में हुई प्रगति की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी की जायेगी ।
कलेक्टर ने बैठक में तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की । उन्होंने नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रयास किये जाये कि इनमें से ज्यादातर का आगामी एक माह के भीतर निराकरण हो जाये । उन्होंने छह माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने की हिदायत भी राजस्व अधिकारियों को दी । श्री सुमन ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का ही समय पर निराकरण हो जाता है तो लोगों को राजस्व न्यायालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे ।