सादगी के साथ नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए सुविधायुक्त धर्मशाला का शुभारंभ
राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा जारी की गई थी सांसद निधि से राशि

डिंडोरी,यशभारत। नर्मदा परिक्रमावासियों को अब डिंडोरी में नर्मदा पथ पर हर सुविधा मिलेगी। जिसमें रहने के लिए आरामदेह सर्व सुविधायुक्त स्थान तथा भोजन करने के लिए आश्रय स्थल भी है। नगर के भवतारिणी मंदिर के बाजू में सर्व सुविधायुक्त धर्मशाला के बनने से नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए यह सुविधा प्राप्त होगी। बुधवार को एक सादे समारोह में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि तीन लाख रूपए से नवनिर्मित इस धर्मशाला का वर्चुअल लोकार्पण किया। प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के प्रतिनिधि के रूप में ओएसडी बलदीप सिंह मेनी सहित रोटेरियन संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डिंडोरी जिले के रोटेरियन मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए श्री तन्खा ने कहा कि इस नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला में नर्मदा परिक्रमावासियों को हर सुविधा मिलेगी। डिंडोरी मुख्यालय में उत्तर तट में भवतारिणी मंदिर के पास धर्मशाला का अभाव था। इसकी मांग राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से की गई थी। सर्व सुविधयुक्त धर्मशाला की देखरेख भवतारिणी मंदिर की कमेटी के सदस्य करेंगे। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा इंटरनेट मीडियां में भी शुभारंभ कार्यक्रम से जुडी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मां नर्मदा के तट पर 50 नर्मदा परिक्रमावासियों के खानपान व विश्राम के लिए एक साफ सुथरा यात्री विश्राम स्थल बिना किसी साज सज्जा के लोकार्पित किया गया। लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब डिंडौरी के पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जबलपुर से आए रोटेरियन राजेश श्रीवास्तव, रोटेरियन संजय श्रीवास्तव सहित धर्मशाला संचालन कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
बताया गया कि संबंधित स्थान पर बडी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासी रूकते हैं। लोकपर्ण के बाद राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा वीडियो कालिंग से पूरे भवन को देखा गया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के आसपास गार्डन विकसित करने के लिए भी वे पूरी मदद करेंगे। गौरतलब है कि संबंधित धर्मशाला की देखरेख नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवा करने वाली मां नर्मदा भवतारिणी कमेटी करेंगी। यहां कमेटी के सदस्यों के सहयोग से परिक्रमावासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। परिक्रमावासियों की संख्या अधिक होने पर यहां रूकने में उन्हें समस्या होती थी। अब सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष डा. गिरीश प्रश्नानी, नारायण प्रसाद शर्मा, सीएल चौकसे, संजय अवधिया, संतोष साहू, अजय साहू, रामचंद्र बिलैया संहित अन्य जन मौजूद रहे।






