पाटन में बड़ा हादसा टला, पेट्रोल पंप के सामने बस में लगी आग: मचा अफरा-तफरी, सूझ-बूझ से आग पर पाया काबू

जबलपुर, यशभारत। पाटन रोड स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के सामने उस समय भगदड़ मच गई जब एक बस से अचानक धुआं निकलने लगा, देखते ही बस में आग लग गई, हालांकि सूझ-बूझ के चलते बस से निकल रहे धुआं पर काबू पाया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना ह कि शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस तारादेही तेंदुखेड़ा से जबलपुर आ रही थी, बस जैसे ही भाटिया पेट्रोल पंप के पास पहंुची तो इंजन से अचानक धुआं उठने लगा इसके बाद देखते ही देखते धुआं ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गई, अफरा’तफरी का माहौल बन गया, यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति बनती उससे पहले बस के कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में पाटन पुलिस को जानकारी दी गई, मौके पर पहंुची पुलिस ने आग लगने का कारण बस चालक और कर्मियों से पूछा तो कोई भी सही जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस प्रकरण को जांच में लिया।