भोपाल के चौक बाजार में ‘फिल्मी’ चोरी: मूक-बधिर बनकर आया चोर

भोपाल के चौक बाजार में ‘फिल्मी’ चोरी: मूक-बधिर बनकर आया चोर, रु1.25 लाख के चांदी के जेवर उड़ाए
भोपाल: राजधानी भोपाल के चौक बाजार इलाके में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक शातिर चोर ने ‘फिल्मी’ अंदाज में घटना को अंजाम दिया, जहां उसने पहले खुद को मूक-बधिर (गूंगा-बहरा) बताकर भीख मांगी और मौका मिलते ही काउंटर पर रखे लाखों के चांदी के जेवर चुरा लिए।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम:
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित ज्वैलरी की दुकान में हुई इस चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के अनुसार, आरोपी ने दुकान में प्रवेश किया और इशारों से खुद को मूक-बधिर बताया। उसने दुकानदार से भीख मांगी, लेकिन जब उसे भीख नहीं मिली, तो वह कुछ देर वहीं रुका रहा। दुकानदार के व्यस्त होते ही, शातिर चोर ने तुरंत काउंटर पर रखा चांदी के जेवरों से भरा एक पर्स (पार्सल) उठाया और मौके से फरार हो गया।
दुकानदार के अनुसार, चोरी गए पार्सल में करीब 1.25 लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवर थे। घटना का पता तब चला जब दुकानदार का ध्यान पार्सल से हटा। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चोरी का खुलासा हुआ।
थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।







