शान बढ़ती है Maruti की गाड़ी यारो की यारी असली जान कहलाती Grand Vitara के तगड़े फीचर्स, जाने इंजन और माइलेज

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
शान बढ़ती है Maruti की गाड़ी यारो की यारी असली जान कहलाती Grand Vitara के तगड़े फीचर्स, जाने इंजन और माइलेज बीते साल में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को कंपनी ने लॉन्च किया था और लॉन्च होने के बाद से ही यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बताई जा रही है। इसे कंपनी की सफल एसयूवी में से एक कहा जा रहा है। ये गाड़ी सबसे ज्यादा बिक्री में काफी चलती है।
शान बढ़ती है Maruti की गाड़ी यारो की यारी असली जान कहलाती Grand Vitara के तगड़े फीचर्स, जाने इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि नवंबर 2022 के मुकाबले नवंबर 2023 में कंपनी ने इसकी 79% ज्यादा यूनिट्स को सेल की है। कंपनी ने नवंबर 2022 में अपनी इस एसयूवी की कुल 4,433 यूनिट्स को सेल किया था। जबकि नवंबर 2023 में इसकी कुल 7,937 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस आंकड़े के साथ यह 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।
Maruti Grand Vitara का होगा अब दमदार वाला इंजन
इस कंपनी की एसयूवी में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन दिया है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स का विकल्प कंपनी देती है। वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
Maruti Grand Vitara का जानिए अब माइलेज
इस एसयूवी में सबसे आकर्षक इसका माइलेज है। साथ ही कंपनी की माने तो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इस एसयूवी में आपको 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट में 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करती है। इस एसयूवी को ऑल व्हील ड्राइव विकल्प के साथ कंपनी ने पेश किया है।
शान बढ़ती है Maruti की गाड़ी यारो की यारी असली जान कहलाती Grand Vitara के तगड़े फीचर्स, जाने इंजन और माइलेज
Maruti Grand Vitara की जानिए अलग अलग वैरियंट में कीमत
इस कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह एसयूवी 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश की गयी है।
यह भी पढ़े :-
शान बढ़ती है Maruti की गाड़ी यारो की यारी असली जान कहलाती Grand Vitara के तगड़े फीचर्स, जाने इंजन और माइलेज