जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

खबर पर मतदाताओें ने लगाई मोहर, यश भारत ने तीन माह पहले ही राकेश सिंह को बताया था पश्चिम से मजबूत

जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाने के बाद अब अलग-अलग सीटों के अलग-अलग समीकरणों पर जीत हार की समीक्षा हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा चर्चित सीट थी पश्चिम विधानसभा की जहां से मुकाबला चार बार के सांसद राकेश सिंह और प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत के बीच था। एक ओर जहां कांग्रेस इस सीट को अपने लिए सुरक्षित मन कर चल रही थी वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को एक चुनौती के रूप में लिया और सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतारा। सांसद राकेश सिंह को भाजपा द्वारा इस सीट से 25 सितंबर को टिकट दी गई जबकि यश भारत द्वारा 2 सितंबर को ही समाचार प्रकाशित किया हुआ था कि पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतार सकती है।

पहले से दे दिया था संकेत

यश भारत द्वारा 2 सितंबर को जो समाचार प्रकाशित किया गया था उसमें पहले ही यह संकेत दे दिया गया था कि राकेश सिंह पश्चिम में भाजपा का उदय कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर भाजपा का मजबूत संगठन पहले से मौजूद था बस उसके नेतृत्व करने वाले की कमी थी। ऐसे में भाजपा ने एक मजबूत नेतृत्व मैदान में उतार कर संगठन का पूरा उपयोग किया। जो इस बार के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिखाई दे रहा है । यश भारत द्वारा 2 सितंबर को बताया गया था कि पश्चिम की सीट कांग्रेस अपने लिए सुरक्षित मानकर चल रही है। लेकिन यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मजबूत कैडर और भाजपा के निष्ठामन कार्य करता सबसे ज्यादा संख्या में है । ऐसे में राकेश सिंह यदि यहां से चुनाव लड़ते हैं तो परिणाम भाजपा के पक्ष में आ सकते हैं और जो परिणाम सामने आए हैं वह यश भारत की खबर को 100 प्रतिशत सही साबित कर रहे है।

 

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu