जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

MLB रोड ‘8 करोड़  कब्जा ही कब्जा

2 2 7

जबलपुर, यशभारत। शहर में पहली स्मार्ट सड़क होमसाइंस रोड से एमएलबी स्कूल और मानस भवन से आगे तक सवा किलोमीटर के दायरे में 8 करोड़ रुपए खर्च कर तैयार की गई। सड़क निर्माण होने के बाद तय हो गया था कि इस क्षेत्र का यातायात सुगम होगा और लोगों को परेशानी नहीं होगी परंतु अतिक्रमणकारियों ने सड़क के आसपास कब्जा कर अच्छी खासी सड़क के यातायात को अव्यस्थित कर दिया।
होमसाइंस के नजदीक से इस स्मार्ट सड़क पर प्रवेश करने के साथ एक तरफ चाट ठेले खड़े होते हैं, जिनके ग्राहक सड़क जाम करते हैं। इसी तरह यहाँ एम्बुलेंस और मरीजों के परिजनों के वाहन सड़क के फुटपाथ सहित पूरा मार्ग घेर लेते हैं। इससे आगे बढऩे पर एमएलबी स्कूल के गेट के सामने तो पुराने और कबाड़ हो चुके वाहनों को स्थाई रूप से सड़क पर पार्क कर दिया गया है। स्कूल के गेट से लेकर मानस भवन की सीमा तक पूरे इलाके में इन वाहनों को पूरी आजादी के साथ लाकर खड़ा कर दिया गया है। इसी तरह इस पूरे एरिया में वाहनों को स्मार्ट सड़क पर बेखौफ होकर मार्ग अवरुद्ध करते हुये सुधारा जाता है।
कब्जे से कैसे हटाए जाएंगे इसका प्लान नहीं बना
एरिया से राइट टाउन एरिया में स्मार्ट सड़कों को इसलिए बनाया गया कि यहाँ सहजता से अंडर ग्राउंड लाइटिंग के साथ आज के मानकों के साथ विकास

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu