जबलपुर,यशभारत। विधानसभा चुनाव 2023 का मुख्य मतदान 17 नवंबर को है। इसके पहले अभी तक 7 हजार 800 चुनाव कर्मचारियों ने मतदान कर दिया है। वहीं अब अन्य जिलों के कर्मचारी भी 10 और 11 नवंबर को यहीं पर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई थी। पिछले 3 दिनों में 7 हजार 806 मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, विशेष पुलिस अधिकारी एवं ड्राइवर- कंडक्टर और क्लीनर डाक मतपत्र से मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा 10 और 11 नवंबर को भी उपलब्ध रहेगी। वे प्रशिक्षण स्थल पर बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर इन दो दिनों में भी अपने वोट डाल सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा जिले में पदस्थ ऐसे मतदानकर्मियों को भी होगी जिनके नाम दूसरे जिले की मतदाता सूची में हैं, लेकिन वे शासकीय सेवा जबलपुर में कर रहे हैं। ऐसे शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन क्रमांक-एक में फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। ये शासकीय सेवक मतदान 10 और 11 नवंबर को भी इस फेसिलिटेशन सेंटर पर मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। वहीं माढोताल स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चुनाव संपन्न कराने गठित मतदान दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण संपन्न किया गया।