जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शहपुरा के मिस्त्री की बरेला में हत्या: चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
जबलपुर यश भारतl बरेला थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में शहपुरा के मिस्त्री की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई lरह वासियों ने जब खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया हैl
एडिशनल एसपी प्रदीप संडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहपुर जिला डिंडोरी निवासी कुंभकरण बेगा बरेला के वार्ड नंबर 11 में भुवनेश्वर तिवारी और पुरुषोत्तम तिवारी के मकान में किराए से रहता था और दोनों के साथ मिलकर मिस्त्री का काम करता थाl सूत्रों की माने तो लेनदेन के मसले को लेकर मिस्त्री की हत्या की गई है फिलहाल शक की सुई मकान मालिकों पर है अब पूरी पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगाl