JABALPUR NEWS: जबलपुर में एडीशनल एसपी के सामने महिलाओं ने कहा आत्महत्या कर लेंगे: मनचला इंस्टाग्राम में गंदी-गंदी फोटो डाल रहा है, मुंह दिखाने लायक नहीं बचे
JABALPUR NEWS- जबलपुर में एडीशनल एसपी के सामने महिलाओं ने कहा आत्महत्या कर लेंगे
अधारताल में रहने वाली कुछ महिलाएं सोमवार को एडीशनल एसपी प्रियंका शुक्ला के पास पहुंची और आत्महत्या करने की धमकी दी। हुआ यूं कि महिलाएं एक मनचले युवक से परेशान है क्योंकि युवक द्वारा महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई है और रोजाना नई-नई पोस्ट http://इंस्टाग्राम में जारी होने से महिलाओं के रिश्तेदार और परिचतों का फोन कर इस बारे में पूछा जा रहा है।
JABALPUR NEWS- मनचला इंस्टाग्राम में गंदी-गंदी फोटो डाल रहा है, मुंह दिखाने लायक नहीं बचे
एडीशनल एसपी को शिकायत करते हुए पीडि़त महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र का ही कोई युवक इस तरह की हरकतें कर रहा है, http://फेसबुक और व्हाटसएप से डीपी की फोटो निकालकर भाई-ससुर और अन्य रिश्तेदारों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाया जा रहा है, महिलाओं का कहना था कि मनचले की कारनामे से वह मुुंह दिखाने लायक नहीं बची है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा नहीं गया तो सभी पीडि़त महिलाएं सामूहिक आत्महत्या कर लेंगी।