एमपी के राजगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के नरसिंहगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माना में हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। सुबह—सुबह एक छोटे से कुएं में मेंढक को निकालने के लिए उतरे तीनों युवाओं की एक के बाद एक कुएं में ही पानी में डूबने से मौत हो गई। बाद में कुएं में डूबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।
माना गांव की कॉलोनी छोला में सुबह 8 बजे यह घटना घटी। घर में कुंए के पानी में एक मरा हुआ मेंढक देखकर विष्णु उसे निकालने के लिए नीचे उतर गए। अंदर उनका अचानक ही दम घुटने लगा और वह देखते ही देखते पानी में डूब गए। यह देख पास में ही खड़े हुए परिवार के ओम प्रसाद और कांतिलाल भी कुएं में उतर गए लेकिन नीचे उतरने के साथ ही वे भी पानी के अंदर डूब गए।
यह देख परिवार के बच्चे और महिलाएं जोर-जोर से रोने चीखने लगीं। ऐसे में आसपास से और लोग भी नीचे उतरे। नीचे जाकर वे भी घुटन के मारे परेशान हो गए लेकिन वे तीनों मृतकों के शव बाहर निकाल कर ले आए। उन्हें बाहर लेकर आनेवाली ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के अंदर काफी घुटन हो रही थी। शायद अंदर ही अंदर किसी तरह की गैस बन रही है जिसके कारण बेहोशी जैसी हालत होने के बाद यह तीनों पानी के अंदर डूब गए होंगे।