Kotyark Industries share : सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे

Kotyark Industries:- सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे 1 साल पहले 30 जून को कोट यार्क इंडस्ट्रीज के शेयर 279 रुपए के स्तर पर थे जहां से भी निवेशकों की पूंजी में 120 फ़ीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है। शुक्रवार के कारोबार में कोट यार्क इंडस्ट्रीज के शेयरों में वॉल्यूम में भी काफी वृद्धि देखी गई है। न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने हाल में ही ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम लागू करने की घोषणा की है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि Kotyark Industries जैसी कंपनियों को इसका काफी फायदा मिल सकता है।
Kotyark Industries share : सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे

केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत 17,490 करोड़ रुपए का इंसेंटिव घोषित किया है। ग्रीन हाइड्रोजन के लिए 13050 करोड़ रुपये जबकि इलेक्ट्रोलाइजर के लिए 4440 करोड़ रुपए का इंसेंटिव घोषित किया गया है। केंद्र सरकार नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत बजट के प्रावधानों के तहत यह इंसेंटिव देने वाली है। अगले 5 साल के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर कारोबार में शामिल कंपनियों को यह इंसेंटिव की रकम दी जाएगी। इससे भारत सरकार 2027 तक नेट जीरो मिशन के उद्देश्य को पाने की तरफ बढ़ रही है।
Kotyark Industries share : सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे

ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर बनाने वाली इस इंसेंटिव स्कीम से Kotyark इंडस्ट्रीज लिमिटेड को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है। आपको बता दे की सिर्फ 1 साल की अवधि में कोटयार्क इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 120 फ़ीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो आप इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। 31 मार्च को कोट यार्क इंडसट्रीज के शेयर ₹301 के लेवल पर थे जिन्होंने अब तक निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से अधिक बढ़ा दी है।
Kotyark Industries share : सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे

1 साल पहले 30 जून को कोट यार्क इंडस्ट्रीज के शेयर 279 रुपए के स्तर पर थे जहां से भी निवेशकों की पूंजी में 120 फ़ीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है। अगर बात पिछले 2 साल की करें तो कोटयार्क के इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को 2 नवंबर 2021 के ₹45 से अब तक 20 गुना से अधिक रिटर्न दे चुके है।
यह भी पढ़े :-
Share today News : शुक्रवार दिन निकलते ही प्रमोटर्स ने बेची 24.2% की हिस्सेदारी जाने पूरी खबर
Kotyark Industries share : सरकार के फैसले से कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले, इस शेयर से की सपने होंगे पुरे