देश

Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Wine:- शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा जी हाँ, लेकिन आप पहले से ही जानते हो की शराब का सेवन करने से किडनी, लिवर से लेकर हार्ट तक को नुकसान होता है। लेकिन एक रिसर्च से पता चला है की है शराब की थोड़ा सा भी घूंट अगर इंसान को चढ़ जाए तो उसके बाद वह फर्राटेदार दूसरी भाषा या विदेशी भाषा बोलने लगता है। चाहे पहले से वह इस भाषा को कम ही क्यों न जानता हूं। भारत में यह अंग्रेजी भाषा हो सकती है। यानी जो लोग अपनी मातृभाषा हिन्दी बोलते हैं, अगर वे शराब पी लें तो नशा चढ़ने के बाद फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगता है।

Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा 

baefa7c5fad6fcbbbe166c4270ae40fa
Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा

यह अध्ययन साइकोफर्माकॉलोजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन को यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, मैश्ट्रिच्ट यूनिवर्सिटी और किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने मिलकर किया है। वह शराब पीने के फर्राटेदार उस भाषा को बोलने लगते हैं। साइंसडेली में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक हम यह जानते हैं कि अंग्रेजी या विदेशी भाषा बोलने के लिए बौद्धक क्षमता होना जरूरी है। ऐसे में हम यह सोच सकते हैं कि शराब बौद्धिक क्षमता को बिगाड़ देता है लेकिन अध्ययन में इसके उलट परिणाम दिखाए है। अध्ययन में पाया गया कि शराब सेल्फ कॉन्फिडेंस को कई गुना बढ़ा देती है।

Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा 

WhatsApp Image 2023 06 11 at 3.23.35 AM 1
Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा

इसके साथ ही यह सोशल एंग्जाइटी यानी बहुत से लोगों को देखकर जो घबराहट या बेचैनी होती है, वह भी दूर हो जाती है। इन दोनों के प्रभाव से जब अन्य लोगों के साथ बातचीत होती है तो दूसरी भाषा को बोलने की क्षमता भी बढ़ जाती है। इस स्थिति के बाद जब शराब का नशा टूटता है तो व्यक्ति को लगता है कि उनकी दूसरी भाषा काफी सुधर गई है और अब वह अच्छे से इस भाषा में बात कर लेते हैं।

Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा 

thumb 4
Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा

इस तरह किया गया था प्रयोग

शोधकर्ताओं ने इसका परीक्षण नीदरलैंड में कुछ जर्मन मातृभाषा वाले लोगों पर किया। इसके लिए उन्होंने इन लोगों को कम मात्रा में शराब पिलाई। ये लोग डच यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे थे। सभी जर्मन बोलते थे और हाल ही में डच सीख रहे थे। इनके साथ कुछ डच लोगों को बिठाया गया जिन्होंने शराब नहीं पी थी।

अब इन लोगों के बीच में संवाद होने लगा। शोधकर्ताओं ने सभी के बीच संवाद को रिकॉर्ड कर लिया। जब संवाद हुआ तो जर्मन स्पीकर जो डच सीख ही रहे थे, डच लोगों के साथ फर्राटेदार डच में बोलने लगे। बाद में इन लोगों को खुद डच बोलने पर रेट देने को कहा गया ,ये सभी लोग अपनी डच पर खुद हैरान थे। इस तरह इनकी डच बोलने की क्षमता बढ़ गई।

यह भी पढ़े :-

पनागर खजरी खिरिया में अजवाइन का पौधा खाकर बीमार हुए बच्चे: आधा दर्जन बच्चों को हुई उल्टियां, पेट दर्द

अधारताल में वाइन शॉप कर्मी के घर में घुसकर मारपीट : दंपत्ति को मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Ladli Behna Yojana इंदौर शहर के हजारों लाड़ली बहनों को इस योजना का नहीं मिलेगा फायदा, जाने क्या है इसका कारण यहाँ पर 

Wine शराब पीने के बाद इंसान बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, ये हम नहीं कह रहे रिसर्च में हुआ खुलासा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button