JABALPUR NEWS- जबलपुर से गोदिंया ट्रेन का शुभारंभ-दुल्हन की तरह सजी ट्रेन में 118 यात्री रवाना हुए, अब गोंदिया पहुंचने में किराया व समय की होगी बचत
जबलपुर यश भारत/
आज जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर एक में दुल्हन की तरह सजी जबलपुर गोंदिया स्पेशल ट्रेन का भव्य शुभारंभ सांसद राकेश सिंह सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि विधायक अशोक रोहाणी नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज कमलेश अग्रवाल डीआरएम विवेकशील एवं सीनियर डीसीएम विश्वरंजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ उक्त ट्रेन में आज शुभारंभ के अवसर पर 118 यात्रियों ने अपने गंतव्य की यात्रा की/
ALSO REED-crime jabalpur, पिकअप चालक ने बाइक सवार को कुचला, उपचार के दौरान मौत
आज महाकौशल के लिए एक बहुत ही खुशी की बात-सांसद राकेश सिंह
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आज महाकौशल के लिए एक बहुत ही खुशी की बात है कि एक बड़ा स्वप्न पूरा हुआ उन्होंने कहा कि इसके लिए कई संघर्ष के साथ अनेकों आंदोलन करना पड़े उन्होंने जबलपुर स्टेशन के संबंध में कहा कि 300 करोड़ की लागत से स्टेशन का रिमांडलिंग का काम या जा रहा है
ALSO REED-jabalpur crime जबलपुर बन रहा जुआ सट्टा का गढ़ : दो थानों की टीम ने 5 को दबोचा, 12 हजार रुपये जब्त
36 स्टेशनों से गुजरेगी और 6 घंटे में गोंदिया पहुंचेगी
इसके साथ ही मदन महल रेलवे स्टेशन में 120 करोड़ का कार्य भी पूर्ण होगा इसी तरह से मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी प्रकाश डाला डीआरएम विवेकशील ने कहा कि आज जबलपुर से गोदिया के लिए नई रेलगाड़ी की शुरुआत हुई है यह गाड़ी 36 स्टेशनों से गुजरेगी और 6 घंटे में गोंदिया पहुंचेगी उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीनियर डीसीएम विश्वरंजन एवं सफल संचालन सादिक खान द्वारा किया गया/
क्या कहते हैं यात्री
वही जबलपुर से गोंदिया यात्रा करने वाले नितिन रामलाल श्रीवास खेद बहादुर ने बताया कि गोंदिया जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था किंतु आज से गोंदिया के लिए नई ट्रेन का संचालन होने के कारण जहां एक और किराया की बचत होगी वहीं दूसरी ओर समय भी बचेगा नई ट्रेन में जनता पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने आगे जानकारी में बताया कि जबलपुर से गोंदिया के लिए बताया कि हम लोग पहले गोंदिया जाने के लिए बस द्वारा नागपुर जाते थे उसके बाद वहां से बस चेंज करने के बाद गोंदिया पहुंचते थे
इसमें ₹275 किराया लगता था और करीब 12 घंटे का समय भी खराब होता था किंतु जबलपुर से अब ट्रेन द्वारा गोंदिया जाने के लिए यह रास्ता काफी सुलभ हो गया जिसमें गोंदिया पहुंचने के लिए 6 घंटे एवं किराया ₹90 लगेगा उन्होंने बताया कि इसी रूट से नागपुर ट्रेन भी चलना चाहिए जिससे कि समय की बचत होगी और क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा/
जिन्होंने किया था जन आंदोलन उन्हीं को भूल गए
उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू 1995. 96 में जबलपुर से गोंदिया लाइन को बड़ी लाइन से जोड़ने के लिए हाऊबाग स्टेशन से नैनपुर भाजपा का झंडा उठाकर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल गए थे और उन्होंने जन आंदोलन करते हुए अनेकों धरना प्रदर्शन भी किए गए थे आज इस कार्यक्रम में उनको आमंत्रित करना तो दूर पार्टी उनका नाम लेना तक भूल गई
ALSO REED-Corona Update :- कारोना के बाद भोपालवासियों में बढ़ा श्वान पालने की चलन, तनाव दूर करने में मददगार