जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS- जबलपुर से गोदिंया ट्रेन का शुभारंभ-दुल्हन की तरह सजी ट्रेन में 118 यात्री रवाना हुए, अब गोंदिया पहुंचने में किराया व समय की होगी बचत

जबलपुर यश भारत/
आज जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर एक में दुल्हन की तरह सजी जबलपुर गोंदिया स्पेशल ट्रेन का भव्य शुभारंभ सांसद राकेश सिंह सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि विधायक अशोक रोहाणी नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज कमलेश अग्रवाल डीआरएम विवेकशील एवं सीनियर डीसीएम विश्वरंजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ उक्त ट्रेन में आज शुभारंभ के अवसर पर 118 यात्रियों ने अपने गंतव्य की यात्रा की/

04e55572 bed6 4cb4 9c2f c5e0c14102cf

 

ALSO REED-crime jabalpur, पिकअप चालक ने बाइक सवार को कुचला, उपचार के दौरान मौत

आज महाकौशल के लिए एक बहुत ही खुशी की बात-सांसद राकेश सिंह

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आज महाकौशल के लिए एक बहुत ही खुशी की बात है कि एक बड़ा स्वप्न पूरा हुआ उन्होंने कहा कि इसके लिए कई संघर्ष के साथ अनेकों आंदोलन करना पड़े उन्होंने जबलपुर स्टेशन के संबंध में कहा कि 300 करोड़ की लागत से स्टेशन का रिमांडलिंग का काम या जा रहा है

43ca03de 2b84 4750 bcf8 40361faa51e2

ALSO REED-jabalpur crime जबलपुर बन रहा जुआ सट्टा का गढ़ : दो थानों की टीम ने 5 को दबोचा, 12 हजार रुपये जब्त

36 स्टेशनों से गुजरेगी और 6 घंटे में गोंदिया पहुंचेगी

इसके साथ ही मदन महल रेलवे स्टेशन में 120 करोड़ का कार्य भी पूर्ण होगा इसी तरह से मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी प्रकाश डाला डीआरएम विवेकशील ने कहा कि आज जबलपुर से गोदिया के लिए नई रेलगाड़ी की शुरुआत हुई है यह गाड़ी 36 स्टेशनों से गुजरेगी और 6 घंटे में गोंदिया पहुंचेगी उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीनियर डीसीएम विश्वरंजन एवं सफल संचालन सादिक खान द्वारा किया गया/

33ff66c0 d858 4fb2 b8e9 2543871ba181
क्या कहते हैं यात्री

वही जबलपुर से गोंदिया यात्रा करने वाले नितिन रामलाल श्रीवास खेद बहादुर ने बताया कि गोंदिया जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था किंतु आज से गोंदिया के लिए नई ट्रेन का संचालन होने के कारण जहां एक और किराया की बचत होगी वहीं दूसरी ओर समय भी बचेगा नई ट्रेन में जनता पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने आगे जानकारी में बताया कि जबलपुर से गोंदिया के लिए बताया कि हम लोग पहले गोंदिया जाने के लिए बस द्वारा नागपुर जाते थे उसके बाद वहां से बस चेंज करने के बाद गोंदिया पहुंचते थे

इसमें ₹275 किराया लगता था और करीब 12 घंटे का समय भी खराब होता था किंतु जबलपुर से अब ट्रेन द्वारा गोंदिया जाने के लिए यह रास्ता काफी सुलभ हो गया जिसमें गोंदिया पहुंचने के लिए 6 घंटे एवं किराया ₹90 लगेगा उन्होंने बताया कि इसी रूट से नागपुर ट्रेन भी चलना चाहिए जिससे कि समय की बचत होगी और क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा/

c4835ee5 ff6b 4e4d aa5e 98d9b00c81ca

जिन्होंने किया था जन आंदोलन उन्हीं को भूल गए

उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू 1995. 96 में जबलपुर से गोंदिया लाइन को बड़ी लाइन से जोड़ने के लिए हाऊबाग स्टेशन से नैनपुर भाजपा का झंडा उठाकर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल गए थे और उन्होंने जन आंदोलन करते हुए अनेकों धरना प्रदर्शन भी किए गए थे आज इस कार्यक्रम में उनको आमंत्रित करना तो दूर पार्टी उनका नाम लेना तक भूल गई

ALSO REED-Corona Update :- कारोना के बाद भोपालवासियों में बढ़ा श्वान पालने की चलन, तनाव दूर करने में मददगार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button