जबलपुर के पनागर में सड़क दुर्घटना , 2 की मौत : लोडिड वाहन ने वृद्ध को सरेराह कुचला, दूसरे मामले में स्पीड ब्रेकर बना काल
जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो वृद्धों की दर्दनाक मौत हो गयी। जहां पटैरा में अपने बेटे के साथ बाइक में बैठकर जा रहे वृद्ध स्पीड ब्रेकर का शिकार हो गया। बाइक बहकते ही वृद्ध सिर के बल गिरा, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी तो वहीं दूसरी घटना में अपने बेटे के घर जाने निकले वृद्ध को
लोडिड वाहन ने सरेराह टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामेश्वर पुरी गोस्वामी 70 साल अपने बेटे के साथ बाइक में बैठकर रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी पटैरा गांव में बने स्पीड ब्रेकर में बाइक बहक गयी और मृतक सिर के बल रोड पर वाहन समेत जा गिरा। हादसे के बाद आनन फानन में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही मौत हो गयी।
ढाबा के किनारे मृत मिला वृद्ध
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस को 50 वर्षीय महिला निवासी विनोवाभावे वार्ड ने बताया कि ससुर लालजी प्रसाद पटैल पिता मथुरा प्रसाद पटैल 85 वर्ष अपने मझले बेटे दुर्गा प्रसाद पटैल के घर सिहोरा जाने को कहकर गये थे। राहगीर ने ससुर के जेब में पड़ी डायरी से घर के फ ोन नम्बर पर सूचना दी कि एक बुजुर्ग व्यक्ति हरिओम ढाबा के बाजू में ग्राम रैपुरा में पड़े हैं। सूचना मिलने पर परिवारजनों के साथ मौके पर जाकर देखे उसके ससुर लालजी प्रसाद पटैल मृत अवस्था में पड़े थे।