कलेक्टर की टीएल में अफसरों को दो टूक, पूरा सप्ताह बर्बाद न हो, ठीक ढंग से काम करें

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों से दो टूक कहा काम करने की आदत बदल लें, एक ही काम में पूरा सप्ताह बर्बाद न करें, मेरे पास भी बहुत काम है और आपके पास भी। देखने में आ रहा है कि सीएम हेल्प लाइन प्रकरण के निराकरण में लापरवाही की जा रही है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी ठीक ढंग से काम करें, वह ज्यादा बैठक कर समय बर्बाद नहीं करेंगे। समय सीमा की बैठक में समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जो पत्रक दिए जाते हैं उनका निराकरण समय सीमा पर किया जाए।
पूरे जिले को क्लस्टर में बांटा जाएगा
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने पूरे जिले को क्लस्टर में बांटने पर चर्चा की। बताया गया कि जिलास्तरीय अधिकारियों को इसके तहत सरकारी योजनाओं के क्रियावन्यन और अधोसंरचना कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह व्यवस्था अगले सप्ताह से पूरे जिले में लागू हो जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में तीन माह बाद वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है इसको लेकर विभागवार टारगेट पर चर्चा की, किस विभाग ने कितना खर्च किया इसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया। इसके अलावा सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों की समीक्षा की गई साथ धान खरीदी में आ रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।