जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार के सूने मकान में चोरों का धाबा : ताला तोड़कर पार किए 25 हजार
जबलपुर, यशभारत। गोराबजार के बिलहरी में रीवा गए युवक के सूने घर में चोरों ने दबिश देकर, सूटकेश में रखे हुए नगदी 25 हजार रुपए पार कर दिए। जब युवक घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला और घर की तीसरी मंजिल के कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आदित्य वीर सिंह 29 वर्ष निवासी बिलहरी ने बताया कि मकान में ताला लगाकर अपने भाई कर्णिक सिंह के साथ रीवा गया था । वापस आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा एवं किचिन से पीछे जाने वाला दरवाजा खुला था। पहली मंजिल के तीनों कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। बेड बाक्स से एक भूरे रंग का सूटकेश निकाला गया है जिसमें उसकी पासबुक एंव अन्य दस्तावेज तथा नगद 25 हजार रूपये रखे थे । सूटकेश मिल गया लेकिन 25 हजार रूपये नगद गायब हैं।