जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में पारिवारिक तनाव में मौत! : महिला फंदे पर झूली, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। बरेला में एक महिला ने देर रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामला आपसी तनाव का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी अनुसार पुलिस को श्रीमती नूरजहां 31 वर्ष निवासी बमबमपुरा बरेला ने बताया कि बिनीता भाट 37 वर्ष निवासी बमबमपुरा उसकी पड़ौसी है । देर रात देखा तो विनीता भाट अपने कमरे में टीन शेड मे लगे लोहे के पाईप में दुपट्टा बांधकर गले में फ ांसी का फं दा लगाकर लटक रही थी तथा विनीता का पति गले से दुपट्टा खोलने की कोशिश कर रहा था। परिजनों ने तत्काल फ ांसी का दुपट्टा खोलकर विनीता को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया जहां डाक्टर ने चैक कर श्रीमति विनीता को मृत घोषित कर दिया ।