ग्वालियर में एक 9वीं की छात्रा को घर पर आकर पढ़ाने की आड़ में टीचर उसके साथ बलात्कार करता रहा। टीचर ने छात्रा के कई फोटो-VIDEO भी खींच लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देता था। इस कारण एक साल से छात्रा टीचर की हरकत झेल रही थी। दो दिन पहले शिक्षक द्वारा खींचे गए फोटो-VIDEO छात्रा के परिजन के हाथ लग गए। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। छात्रा ने परिजन को आपबीती सुनाई है। घटना थाटीपुर बस्ती की है। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी टीचर गायब हो गया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर थाटीपुर स्थित बस्ती बजरिया में रहने वाली 14 वर्षीय रीना (बदला हुआ नाम) 9 वीं की छात्रा है। छात्रा को थाटीपुर निवासी टयूशन टीचर राहुल कन्नौजिया घर पर ही पढ़ाने आता था। कभी-कभी वह छात्रा को अपने घर पर भी बुलाता था। ट्यूटर राहुल बीते एक साल से छात्रा से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। वह ट्यूशन में पढ़ाई के बहाने रूम लॉक कर छात्रा के साथ ज्यादती करता और उसके फोटो-VIDEO बनाकर मोबाइल में रख लेता था। इसके बाद VIDEO वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। टीचर की वजह से किसी को उस पर शक नहीं था, वहशी टीचर ने इसी बात का फायदा उठाया और लगातार छात्रा के साथ बलात्कार करता रहा। सोमवार को वह फुटेज और फोटो परिजन के सामने अचानक आ गए। किसी ने उन्हें उनके पास भेजा था। मामले का पता चला तो छात्रा से पूछा फिर उसने पूरी घटना बताई।