स्कूटी सवार युवक के सिर से निकल गया कंटेनर : खुल गया सिर, मौत
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में स्कूटी सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। युवक अपने भाई के साथ ढाबा में खाना खाकर, मुस्कु रा जा रहा था। तभी बेकाबू कंटेनर चालक ने युवक की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक वाहन समेत रोड में बदहवाश होकर गिर गया। जिसके सिर के ऊपर से कंटेनर गुजर गया और युवक की वहीं दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विकेश तिवारी 32 वर्ष निवासी मुस्कुरा ने पुलिस को बताया कि शिवशंकर ढाबा में अपने मामा के बेटे राहुल दुबे के साथ खाना खाने के लिये गया था। उसके मामा का बेटा खाना खाने के बाद अपनी स्कूटी से अपने घर के लिये निकला था, तभी पीछे से वह अपनी बाइक से उसके पीछे अपने घर ग्राम मुस्कुरा जा रहा था । तभी जबलपुर तरफ से आ रहे कन्टेनर क्रमांक एनएल 04 डी 5810 के चालक ने तेज रफ्तार चलाते हुये आया एवं उसके मामा के बेटे राहुल दुबे की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में राहुल स्कूटी सहित रोड पर गिर गया जिसके उपर से कन्टेनर चालक अपने कंटेनर को चढ़ाकर भाग गया। उसने हादसे के बाद जाकर देखा तो राहुल दुबे 28 वर्ष निवासी मुस्कुरा के सिर के ऊपर कंटेनर चढऩे से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।