शराबी पति का कोहराम : 500 रुपए नहीं देने पर पत्नी से की जमकर मारपीट, बेटी का गाल किया लहूलुहान
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल की ग्रीनसिटी में शराबी पति ने पत्नी से मारपीट कर, बीच बचाव करने आई बेटी पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता बेटियों को लेकर थाने पहुंची। जिसका कहना था कि पति आए दिन गालीगलौच कर, मारपीट करता है। वह 500 रुपए की मांग कर रहा था और जब पैसे नहीं दिए तो बेटी के गाल में किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और उससे भी बुरी तरह मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती रितु जैन 38 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 17 वर्ष पहले ग्रीनसिटी निवासी अमित जैन के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी। उसकी 2 बेटियां है बड़ी बेटी 16 वर्ष एवं छोटी बेटी 12 वर्ष हैं। दोनों बेटियां पढ़ाईं कर रही हैं पति किराना दुकान चलाते हैं ।दरमियानी रात पति घर पर लड़ाई झगड़ा करने लगे और शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने पति को रूपये देने से मना किया तो पति अमित जैन उसके साथ मारपीट करने लगे, बेटी ने बीच बचाव करने लगी तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया, मारपीट से उसे गाल एवं पीठ में चोट आयी है। तथा जान से मारने की धमकी दिया, पति आये दिन गाली गलोज करते हुये लड़ाई झगड़ा करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।