श्री राम कालेज में टेकमोक्स :आप माता-पिता और गुरु का नाम रोशन करें, यहीं प्रार्थना है : आशीष शुक्ला
जबलपुर, यशभारत। श्री राम कालेज का उद्देश्य ही अपने छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराना है। इसी कड़ी में छात्र -छात्राओं के उत्साह को प्रोत्साहन में बदलने के लिये आज शनिवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ एक टेक्नीकल सेशन का आयोजन डॉ. एसपी कोष्टा के मुख्य आतिथ्य में किया गया । विशिष्ट अतिथि यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, डॉ. एस के पटेल ,रामेद्र करसौलिया, सोनम करसोलिया तिवारी, राजूल करसौलिया रहे कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल श्री फल से स्वागत किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कोष्टा ने अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया । उन्होंने कहा कि छात्रों को सदैव ही सीखने की इच्छा शक्ति अपने अंदर छिपाए रखनी चाहिए जिस से वे हमेशा ही कॉपोरेट जगत में आने वाली नई तकनीकों के बारे में सीख सकते हैं । इस अवसर पर यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को इस बात की चिंता है कि आपकी तैयारी मजबूत हो। यह गर्व का विषय है। आप अपने गुरु और माता-पिता का नाम रोशन करें, यही हमारी प्रार्थना है।
कार्यक्रम के संयोजक श्री राम कॉलेज के ट्रेनिंग विभाग के एचओडी संदीप सिन्हा ने बताया कि संस्कारधानी के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी कालेज कालेज के 500 से अधिक छात्रों ने एसक्यूएल में सर्टिफिकेशन के साथ गोल्ड बैच हासिल किया हो लेकिन यह कारनामा श्री राम कालेज के लिए वर्ष तथा एमसीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने कालेज की ट्रेनिंग टीम के कुशल मार्गदर्शन में कर दिखाया है कार्यक्रम के विष्शिट अतिथि डॉ. पटेल ने बताया कि कालेज के मुख्य ट्रेनर संदीप सिन्हा को कार्पोरेट इंडस्टी का 18 वर्ष का अनुभव है और वे अपना अनुभव छात्रों के साथ न सिर्फ बांट रहे हैं बल्कि उन्हें कैम्पस से कार्पोरेट के लिये तैयार कर रहे हैं छात्रों को इस मुकाम पर पहुंचाने में ट्रेनिंग विभाग के दीपकंात मिश्रा, सुनील यादव, दीपेश श्रीवास, सोनिया विश्वास रोहतक तिवारी एवं प्रभात केवट का अहम योगदान रहा । कार्यक्रम में सभी प्राचायों के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन सोनिया विश्वास एवं दीपक मिश्रा ने एवं आभार प्रर्दशन संदीप सिन्हा ने किया ।