जबलपुर
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारो को कुचला पिता पुत्र की मौत,मृतक की पत्नी गंभीर मेडिकल रेफर*

- जबलपुर यशभारत।शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंसौर ग्राम में हुए एक सड़क हादसे में पिता व पुत्र की मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल और रवाना किया गया पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।उक्त दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिधोरी निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा प्रताप दौलत कुशवाहा पुत्र ऋषभ एवं उसकी पत्नी रोशनी कुशवाहा सहसन ग्राम में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बाइक में सवार होकर जा रहे थे यह जैसे ही शहपुरा से कुछ दूर आगे पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने वहां को तेज गति में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना में धर्मेंद्र एवं पत्नी सरोज कुशवाहा एवं 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उन्हें पुलिस वाहन द्वारा उपचार के लिए शहपुरा अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सको ने परीक्षण के बाद धर्मेंद्र एवं पुत्र ऋषभ को मृत घोषित कर दिया वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सरोज कुशवाहा को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।