जबलपुरमध्य प्रदेश
छोटे भाई पर शराबी भाई ने किया पत्थरों से हमला : फोड़ दिया सिर

जबलपुर, यशभारत। थाना पाटन में शराबी भाई से उलझना भाई को महंगा पड़ा गया। जिसके चलते शराबी ने पत्थरों से हमला कर सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पंचम अहिरवार 33 वर्ष निवासी ग्राम भुंवारा ने पुलिस को बताया कि वह पुट्टी पेंटिंग का काम करता है। जब वह घर पर था तभी उसके चाचा का बेटा लक्ष्मण अहिरवार शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था, उसने घर के बाहर आकर गालियंा देने से मना किया तो लक्ष्मण ने उसके साथ गाली गलौज करते हुये वहीं पड़े पत्थर से हमलाकर सिर में फोड़ दिया । पत्नी ने बीच बचाव किया तो लक्ष्मण जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।







