जबलपुर में जब भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू रोने लगे,प्रशासन की कार्रवाई को आड़े हाथ लिया
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के आंखों से उस वक्त आंसू निकल आए जब वह शुक्रवार की शाम वह आमनपुर कालीमठ क्षेत्र में रहने वाले आॅटो चालक के घर में पहंुचे। दरअसल आॅटो चालक ने पुलिस और आरटीओ की कार्रवाई से परेशान होकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पूर्व राज्यमंत्री जब मृतक आॅटो चालक के घर पहंुचे तो उसकी पत्नी-बच्चों को बदहवास देकर खुद के आंसू नहीं रोक पाए। भाजपा के पूर्व विधायक ने इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई को आड़े हाथ लेते हुए कार्रवाई बंद करने की मांग रखी है।
मालूम हो कि आमनपुर कालीमठ मदनमहल विनोद पासी आॅटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। आॅटो से पूरे परिवार का खर्चा उठाता था लेकिन बीते दिनों उसका आॅटो पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। इससे दुखी होकर विनोद पासी ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले एक अन्य आॅटो चालक ने खुद के उपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी।
पूर्व राज्यमंत्री बार-बार रूमाल से आंसू पौंछ रहे थे
मृतक के घर पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू इतने भावुक हुए कि वह बार-बार रूमाल से अपने आंसू पौैंछ रहे थे। पूर्व मंत्री का कहना था कि कोर्ट के आदेश का पालन हो पर आॅटो चालकों से बदसलूकी न हो।
पत्नी ने हाथ जोड़कर कहा किसी और के साथ ऐसा न हो
मृतक विनोद पासी की पत्नी बदहवास हालात में रोते हुए कहा कि जैसा उसके साथ हुआ वह किसी के साथ न हो। प्रशासन ऐसे आॅटो चालकों को रोजगार दिला दे जिनके पास आॅटो के दस्तावेज न हो, या फिर दस्तावेज में कमी वाले आॅटो को किसी दूसरे रूट में चलाने की अनुमति दे दी जाए। पत्नी का कहना था कि विनोद आॅटो चलाकर ही पूरे परिवार का ख्याल रखता था पूरा खर्चा आॅटो की कमाई से उठता था।