WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत अपडेट -पेपर खत्म होने की खुशी में बच्चों ने जमकर खेली थी होली फिर नहाने पहुंच गए थे तलैया, मौके पर पुलिस प्रशासन,एसडीआरएफ की टीम मौजूद, क्षेत्रीय विधायक भी पहुंचे 

जबलपुर यश भारत। शाम को गोपालबाग़ स्थित सेठ जी की तलैया में दो बच्चों के डूबने की  आशंकाओं को लेकर खबर फैल गई, जिसके बाद तलैया में देर रात तक दोनों बच्चों की तलाश की जा रही थी। बताया जाता है कि दोनों बच्चे तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र है।  दोनों बच्चे सिंधी कैम्प के रहने वाले है।  बुधवार को उनका कक्षा आठवीं का आखिऱी पेपर था।  पेपर ख़त्म होने, छुट्टी शुरू होने और होली करीब होने की ख़ुशी में परीक्षा देकर बाहर निकले विद्द्यार्थियों ने आपस में  जमकर होली खेली।  इसके बाद तलैया में नहाने चले गए। जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं है जांच में बच्चों के जूते व कुछ अन्य समग्री तलैया किनारे से बरामद कि गई हैं।  दोनों बच्चों की शिनाख्त हनुमानताल निवासी वैभव कोरी 14 वर्षीय निवासी हनुमानताल, पवन कोरी 14 वर्षीय  सिंधी कैम्प दोनों  के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और देर रात तक उनकी तलाश जारी रही। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी का कहना है कि देर रात हो जाने के चलते एसडीआरफ की टीम का रेस्क्यू तो जारी है परंतु 12 बजे रेस्क्यू करना मुश्किल हो जाएगा इसलिए सुबह 6,7 बजे तक तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे का कहना है कि जैसे ही उन्हें यह खबर मिली मैं तुरंत ही तालाब के पास दलबल के साथ पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। विधायक ने कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि यह खबर झूठी निकले और दोनों बच्चे सुरक्षित हों

IMG 20250305 WA0133

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu