हथियार बंद लोगों ने चार को उतारा मौत के घाट, टिमरी ग्राम में सुबह सामूहिक हत्याकांड से दहशत, दो गंभीर

जबलपुर यशभारत। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमरी नुनसर ग्राम में आज सोमवार की सुबह दो परिवारों के बीच जमीन एवं जुआं खेलने से रोकने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर पक्ष पर तलवारें,लाठी, राड व डंडे से हमला कर दिया। हमले में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की खबर मिलते ही सांसद आशीष दुबे ,पाटन विधायक अजय विश्रोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए। मृतकों का नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताया गया है पुलिस जांच में जुटी है।
क्या है मामला
टिमरी गांव नुनसर में पिछले कई दिनों से पांडे व पाठक परिवार के सदस्य , साहू परिवार के कुछ सदस्यों को जुआ व अवैध शराब बेचने से मना कर रहे है। यहां तक कि कई बार समझाइश भी दी गई लेकिन साहू परिवार के सदस्य मानने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर आज सोमवार की सुबह 9.30 बजे के लगभग दोनों पक्षों के लोगों के बीच बैठक रही। बैठक में आए साहू परिवार के लोग हथियारों से लैस है, इस बात की दूसरे पक्ष को खबर नहीं थी। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। गांव के अन्य लोग कुछ समझ पाते इससे पहले साहू परिवार द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में अनिकेत, समीर, गुंजन व कंचन के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विपिन व छोटू के शरीर पर गंभीर चोटें आई। अचानक हमला होते ही चीख-पुकार व भगदड़ मच गई। हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों घायलों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए आसपास के थानों का बल तैनात कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमरी ग्राम में हुई चार लोगों की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जबलपुर -पाटन मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के ठिकाने पर मौजूद पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है लेकिन समाचार लेकर जाने तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गांव की सीमा सील,8 थानों का बल मौजूद
कई थानों का बल भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही गांव की सीमा भी सील कर दी गई है। इस हमले में कुछ लोग घायल भी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।स्थानीय ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए।
आरोपियों के घर तोड़े जाएं
सुबह-सुबह टिमरी ग्राम में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो अफरा-तफरी माहौल निर्मित हो गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित पक्ष में घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से एवं मांग की है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर तोड़े जाएं।
पीड़ित पक्ष को मिले सुरक्षा
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले से पीड़ित पक्ष ने यह मांग भी की है कि परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि घटना के बाद उनमें काफी भय का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष की मांग पर मौके पर पहुंचे ं प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पीडित पक्ष ने की एनकाउंटर की मांग
घटना से आक्रोशित ग्राम वासियों एवं पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों का एनकाउंटर करने की भी मांग रखी है।
घटनास्थल पर जहां तहां फैले पड़े शव
सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद जहां ग्रामीणों में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया वही घटनास्थल के आसपास चारों युवकों के साथ पड़े हुए देखकर राहगीरों की भी आंखें नम हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद से जहां ग्राम में गमगीन माहौल है वहीं शव के पास बैठे परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
15 दिन पूर्व पीड़ित पक्ष ने की थी शिकायत
इस संबंध पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस में 15 दिन पूर्व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दी गई थी किंतु पुलिस ने यह कहकर उनको टाल दिया की इसका वीडियो दो तभी कार्रवाई होगी।
बैठक छोड़कर मौके पर पहुंचे कलेक्टर
सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट में हर सप्ताह की तरह इस बार भी टाइम लिमिट बैठक चल रही थी । जिसमें सभी अधिकारी मौजूद थे और कलेक्टर दीपक सक्सेना उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना को जानकारी दी गई कि एस पी संपत उपाध्याय उनके कार्यालय पहुंचे हैं और टिमरी में हुए जगन्य हत्याकांड के बारे में उन्हें बताया गया। जिसके बाद तत्काल कलेक्टर सभागार से निकलकर अपने कार्यालय पहुंचे और फिर वहां से एसपी संपत उपाध्याय के साथ मौके पर रवाना हो गए।
मृतकों को प्रदेश सरकार देगी दो लाख की सहायता राशि
टिमरी में हुए हत्याकांड को लेकर जानकारी भोपाल तक पहुंच गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा घटना में मारे गए चार लोगों के परिवार को दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदेश शासन की ओर से दी जाएगी। जिस आशय की जानकारी जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा दी गई है।
इनका कहना है…
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए टीम में लगी हुई है । परिजनों को आश्वस्त करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है कानून के दायरे में जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
संपत उपाध्याय ,एसपी जबलपुरयह बहुत ही बड़ी घटना है । घटना को लेकर मेरी परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ बातचीत हुई है इस घटनाक्रम के संबंध में जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
दीपक सक्सेना , कलेक्टरअत्यधिक दर्दनाक घटना हुई है ऐसे अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे कार्यकाल में ऐसा कहीं सुनने को नहीं मिला की एक साथ इतनी सारी हत्याएं हो जाए किसी भी अपराधी को ऐसी खुली छूट मिली हुई है वह हमारे लिए शर्मनाक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शासन प्रशासन करें।
अजय बिश्नोई
विधायक पाटन