जीजा साले का अपहरण कर मांगी 2 करोड़ की फिरौती : पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सतना l अमरपाटन मे हुए जीजा-साले के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं। मामले का खुलासा एसपी सुधीर अग्रवाल ने किया है। इनमें एक आरोपी किडनी निकालने में माहिर था।
सतना के पतेरी में रहने वाले इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी (40) पिता बाबूलाल और उसके साले मयंक (24) पिता प्रवीण चतुर्वेदी निवासी बांधवगढ का मनोज कुशवाहा और उसके साथियों ने प्लॉट दिखाने के बहाने अमरपाटन बुलाया था। यहां कनपटी पर बंदूक अड़ाकर 16 दिसंबर को अपहरण कर लिया था।
बदमाश दोनों को पन्ना के अमानगंज ले गए। दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने लगे। इनके पास से कैश, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान भी लूट लिया। मौका पाकर दोनों भाग कर थाने पहुंचे। सतना की सिटी कोतवाली पुलिस देर रात सतना ले आई। दो दिन पूछताछ के बाद केस अमरपाटन भेज दिया। 18 दिसंबर को जीजा-साले अमरपाटन थाने पहुंचे। यहां पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। साथ ही, आरोपियों पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया।