जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रमोद इंटरप्राइजेज की दुकान में रखी थी अवैध शराब :  अबकारी अमले ने दी दबिश,शराब की बोटलें जप्त,अबकारी एक्ट तहत हुई कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल क्षेत्र में प्रमोद इंटरप्राइजेज की दुकान में आबकारी विभाग रात के समय दबिश देकर दुकान में रखी अवैध शराब जप्त करते हुए दुकान संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाया है। जिला सहायक अबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की रे,गिट्टी, मुरम, सीमेंट, डस्ट, ईंट,हार्डवेयर, पीबीसी की प्रमोद इंटरप्राइजेज दुकान पर अवैध रूप से शराब रखी होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन कर मिशन स्कूल के काम्प्लेक्स में प्रमोद इंटरप्राइजेज की दुकान है। जो एक सीमेंट की दुकान है जिसमे प्रमोद नेमा नाम के व्यक्ति काफी दिनो से शराब बेच रहे हैं। दबिश दी गई जहां अलग-अलग ब्रांड की 16 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है। और 16 पाव से अधिक देशी शराब मिली है। लागभग 15 लीटर शराब है। जिसकी कीमत 30 से 40 हजार है। फिलहाल जांच की जा रही है।

के कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल एवं खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button