जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोकायुक्त की कार्यवाही : सहायक आबकारी अधिकारी 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार :  आयुक्त आबकारी के कहने पर शराब दुकानों का ठेका संचालित रखने के एवज में मांगी थी रिश्वत

सिवनी|  जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विदेशी मद्य भांडागार पवन कुमार झारिया को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 350000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसने सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन के कहने पर रिश्वत ली है।

IMG 20241112 WA0535

लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया की राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू उम्र 57 वर्ष निवासी खैरा पलारी तिगड्डा जिला सिवनीने लोकायुक्त टीम को जानकारी दी थी कि सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू चलाने अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग शैलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सिवनी द्वारा की गई थी। जिसकी शिकायत सत्यापन किया गया जिसमें 3,50,000 रुपये रिश्वत की माँग कर पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को देने को कहा था। जिसके बाद आज शाम को पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी में 3,50,000 रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों  ने  पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button